सांगली में किताब का वितरण –
श्री अनिरुद्ध उपासना फाऊंडेशन के श्रद्धावान सेवकों द्वारा ग्रामीण एवं दुर्गम भागों में गहराई तक सर्वेक्षण करने पर पता चला कि, गरीबी की वजह से छात्रों के माता-पिता उनकी शिक्षा एवं शिक्षात्मक सामग्री के लिए खर्च नहीं कर पाते। ग्रामीण भागों में बहियों की बढ़ती कीमतों की वजह से वे खरीद नहीं पाते और इसी की वजह से छात्रगण स्कूल नहीं जाते।
इसीलिए श्रीअनिरुद्ध उपासना फाऊंडेशन ने जरुरतमंद छात्रों के लिए नि:शुल्क बहियां वितरण का जिम्मा उठाया।
Latest Updates
उपरोक्त बहियां वितरण कार्यक्रम की तस्वीरें।
Image captions
नि:शुल्क बहियां वितरण कार्यक्रम – सांगली
छात्र अपनी प्राप्त बहियों समेत – सांगली
छात्र बहियों के लिए कतार में लगते हुए – सांगली