इको-फ्रेंडली (पर्यावरणपूरक) गणेश मूर्तियों का वितरण २०१७

इको-फ्रेंडली गणेश मूर्तियां वितरण के लिए तैयार –

गणेशोत्सव के लिए इको-फ्रेंडली गणेश मूर्तियों की मांग बहुत तेजी से बढ रही है और बढती हुई संख्या में अधिकाधिक लोगों को यह पर्यावरण अनुकूल इको-फ्रेंडली गणेश मूर्तियों का महत्त्व समझ में आने से , वही इको-फ्रेंडली गणेश मूर्तियां खरिदने में बढौती होने लगी है। श्री अनिरूध्द उपासना फाऊंडेशन और उसकी संलग्न संस्था ’श्री अनिरूध्द आदेश पथक’ इन्होंने एकत्रित होकर कागज की लुगदी और घातक रासायनिक प्लास्टर ऑफ पॅरीस के बदले में दूसरे बायोडिग्रेडेबल पदार्थ उपयोग में लाकर गणेश मूर्तियां बनाना शुरु किया था । सदगुरु श्री अनिरूध्द बापू के मार्गदर्शन के अनुसार २००४ साल में इस प्रोजेक्ट का आरंभ हुआ था ।
अनिरूध्द फाऊंडेशन इको-फ्रेंडली गणेश मूर्तियों का वितरण -२०१७

  

लेटेस्ट अपडेटस् (ताजा खबरें ) :

इस साल २००० से अधिक इको-फ्रेंडली गणेश मूर्तियां मुंबई में बनाई गई । इन मूर्तियों का न्यू इंग्लिश स्कूल, बांद्रा और हॅपी होम, खार यहां पर वितरण किया गया था ।

अनिरूध्दाज बैंक फोर द ब्लाईंड सीडी वितरण – जून २०१७
प्रोजेक्ट –
द खुशी हो रही है कि हमने ३० जून २०१७ तक ऐसी १६, २०५ ऑडिओ सीडींयों का वितरण किया गया है ।

                

                                                  

Leave a Reply