गुदड़ी प्रशिक्षण कार्यक्रम – नांदेड
‘वात्सल्य की गरमाहट’ प्रकल्प
इस प्रकल्प के अंतर्गत श्रद्धावान सेवकों द्वारा बनाई गई गुदड़ियों में से उनके वत्सल्ता की गरमाहट तो मिलती ही है साथ ही साथ ये गुदड़ियां उनके नि:स्वार्थ सेवा का प्रतीक भी होती हैं।
श्री अनिरुद्ध उपासना फाऊंडेशन द्वारा श्रद्धावान महिलाएं तथा पुरुषों के लिए ‘गुदडी प्रशिक्षण’ शिविर का आयोजन किया जाता है। पुरानी साड़ियों एवं चद्दरों का इस्तेमाल करके गुदड़ियां बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है।
जिन इलाकों में इन गुदड़ियों का वितरण किया जाता है वहां की परिस्थिति को मद्देनजर रखते हुए ये गुदड़ियां बनाई जाती हैं इन गुदड़ियों को चारों तरफ से सिल दिया जाता है ताकि किड़े-मकोड़े उसके अंदर जाने न पाएं।
Latest Updates
अनिरुद्ध उपासना फाउंडेशन द्वारा नांदेड में हाल ही में आयोजित किए गए एक गुदडी प्रशिक्षण शिविर की कुछ तस्वीरें।
Image Caption
* गुदड़ी प्रशिक्षण के लिए आए हुए श्रद्धावान
* श्रद्धावान सेवक – गुदड़ी सिलने का प्रशिक्षण देते हुए
* श्रद्धावान – गुदड़ी सिलते हुए
* प्रशिक्षण शिविर में श्रद्धावानों द्वारा सिली गईं गुदड़ीयां