वत्सलता की गरमाहट प्रकल्प – दुबई केंद्र गुदड़ी प्रशिक्षण
’वत्सलता की गरमाहट’ प्रकल्प अंतर्गत श्रद्धावान सेवकों द्वारा बनाई गई गुदड़ीयों से उनकी वत्सलता की गरमाहट तो मिलती ही है, साथ ही साथ ये गुदड़ीयां उनकी नि:स्वार्थ सेवा की प्रतीक भी होती हैं।
श्री अनिरुद्ध उपासना फाउंडेशन द्वारा श्रद्धावान महिलाओं एवं पुरुषों के लिए ‘गुदड़ी प्रशिक्षण’ शिविर का आयोजन किया जाता है। श्रद्धावानों को पुरानी साडियां एवं चद्दरों के इस्तेमाल से गुदड़ीयां बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है।
जिन इलाकों में इन गुदड़ीयों का वितरण किया जाना होता है वहां की परिस्थिती के मुताबिक इन गुदड़ीयों को चारों तरफ से सिलकर बंद कर दिया जाता हैं तो उनमें कहीं से भी किड़े-मकोड़े उनमें घुसने न पाएं।
इस योजना के अंतर्गत दुबई केंद्र द्वारा 243 गुदड़ीयां बनाई गईं।