मु्लशी (पुणे) में कपड़ों का वितरण
‘पुराना वह सोना’ प्रकल्प
श्री अनिरुद्ध उपासना फाऊंडेशनद्वारा ‘पुराना वह सोना’ इस प्रकल्प के अंतर्गत श्रद्धावानों से पुराने मगर अच्छी स्थिति के इस्तेमाल योग्य कपड़े स्वीकारे जाते हैं और वे जरुरतमंदों में वितरित किए जाते हैं। सद्गुरु श्री अनिरुद्ध बापूजी कहते हैं, “चीज पुरानी हो जाने पर भी अगर उसका यथोचित इस्तेमाल हो, तो उसका महत्व सोने की तरह होता है।”
Latest Updates
हाल में ही औंध केंद्र द्वारा पुणे स्थित मुलशी में 31 जरुरतमंद परिवारों को ’पुराना वह सोना’ योजना के अंतर्गत कपड़े वितरित किए गए।